Good News: जल्द होगी छत्तीसगढ़ में 7 हजार व्याख्याताओं की भर्ती


रायपुर. प्रदेश में 7 हजार 163 व्याख्याताओं की भर्ती का रास्ता खुल गया है। राज्य शासन और वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने इन पदों को भरने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र भेजा है। 
बताया जाता है, इसमें ग्रामीण क्षेत्र के लिए कुल 5 हजार 890 पद और शहरी क्षेत्रों के लिए 1273 पद शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 3908 और शहरी क्षेत्रों के लिए 380 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। शेष पदों की नियुक्ति सेटअप में स्वीकृत पदों के मुताबिक होगी। 
यदि सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो जुलाई के अंत तक भर्ती प्रक्रिया शुरू होकर अगस्त में स्कूलों में इनकी नियुक्ति हो जाएगी। भर्ती मेरिट के आधार पर होने की संभावना हैं। इन पदों के माध्यम से हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों में व्याख्याता पंचायत के रिक्त पदों पर की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post