24 घंटे में देगी रिपोर्ट
बिलासपुर । मस्तूरी थाने में रविवार को युवक द्वारा ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने और पुलिस द्वारा पैसे की मांग कर प्रताड़ित करने को युवक ने आत्महत्या के लिए प्रेरित होने का कारण बताया है। जिसे जोगी काँग्रेस ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जाँच के लिए 5 सदस्यीय जाँच टीम बनाई है । जाँच टीम मामले की जाँच कर रिपोर्ट 24 घंटे में जिला अध्यक्ष को सौंपेगी
जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ की सुप्रीमो माननीय अजीत जोगी के निर्देश मिलने के बाद जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी ने कार्यकारी अध्यक्ष श्री संतोष दुबे की निगरानी में मस्तूरी थाने में घटित आत्महत्या के प्रयास मामले पर 5 सदस्यीय जाँच टीम गठित की है। जिसका नेतृत्व प्रहलाद कश्यप (अध्यक्ष बिल्हा) करेंगे। उक्त कमेटी में 2 स्थानीय नेता, एक युवा, एक अधिवक्ता एवम एक महिला को ज़िमेदारी सौंपी गई है। जिसमे प्रमुख रूप से प्रहलाद कश्यप (अध्यक्ष), के के निर्नेजक, श्रीमती किरण तिवारी, डिकेश डहरिया, दिनेश यादव (अधिवक्ता) हैं। टीम 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।