मुख्यमंत्री सहित 89 विधायको ने किया मतदान, नहीं पहुंचे अमित जोगी

रायपुर। देश के 14वें राष्ट्रपति के चयन के लिए हो रहे चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सोमवार को विधानसभा पहुंचकर वोट डाला। भाजपा की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित भाजपा के सभी विधायकों ने अपने वोट डाल दिए हैं।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी विधायकों से मतदान में भागीदार बनने का आग्रह किया था, यह देश के लिए सबसे बड़ा अवसर है। वहीं दो घंटे में ही मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई, मारवाही विधायक अमित जोगी वोटिंग करने नहीं पहुंचे, जबकि सबसे आखिर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मतदान किया।

राष्ट्रपति पद के लिए आज विधानसभा भवन में सबसे पहला वोट लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने डाला। मतदान प्रक्रिया अपने निर्धारित समय से शुरू हुई। राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद हैं, वहीं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post