दर्रीघाट में किशोरी स्वास्थ्य सम्मलेन आयोजित


दर्रीघाट किशोरी सम्मेलन का आयोजन
बिलासपुर, शासकीय हाई स्कूल दर्रीघाट  में  किशोरी सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमे  स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत हाई स्कूल में  व्यक्तिगत घरेलू शौचालय निर्माण के तकनीकी पहलू स्वच्छता और खुले  में  शौचमुक्त विषय पर  किशोरी  बालिकाओं किशोरी स्वास्थ्य ,स्वच्छता,घरेलू शौचालय उपयोग,पोषण आहार और  हाथ धोने  के तरीको   की जानकारी स्वस्थ्य विभाग की सुश्री सुरीला रोली तिग्गा द्वारा दी गई साथ ही महिला एवं बालविकास की दर्रीघाट पर्यवेक्षक मिनाक्षी श्रीवास्तव  ने  उक्त विषय  पर  रोचक और सरल तरीके से छात्राओं को जानकारी मुहैया कराई  ।इसके पूर्व  शाला की प्राध्यापक श्रीमती पूर्णिमा  तिवारी के निर्देशन में स्वच्छता रैली निकाल का ग्राम वासियो को जागरूक बनाने प्रयास किया गया। पूर्णिमा तिवारी ने भी  छात्राओ को  स्वच्छता और पोषण आहार के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर स्वस्थ्य विभाग की सुश्री सुरीला रोली तिग्गा ,प्राध्यापक सुश्री पूर्णिमा तिवारी सहित दर्रीघाट महिला एवं बालविकास पर्यवेक्षक मिनाक्षी श्रीवास्तव, आगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लता खाण्डे, सहित हाईस्कूल की छात्राएं व शिक्षक गण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post