नोट बंदी के समय जमा हुए नोटों की गिनती अब भी जारी :आरबीआई

नई दिल्‍ली। नोटबंदी के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास कुल कितने पुराने नोट वापस आए इसको लेकर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पडले ने बुधवार को एक संसदीय समिति को बताया कि नोटबंदी के बाद जमा कराए गए नोटों की अब भी एक स्‍पेशल टीम द्वारा लगातार 24 घंटे गिनती की जा रही है।

इस काम में लगे लोगों को रविवार को छोड़कर किसी भी दिन अवकाश नहीं मिल रहा। सपा पार्टी के नरेश अग्रवाल और तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगतो रॉय ने गवर्नर से पूछा था कि नोटबंदी के बाद कितने प्रतिबंधित नोट सिस्‍टम में वापस आ गए हैं। इस पर पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष नवंबर में लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद 17.7 लाख करोड़ की तुलना में अबतक कुल 15.4 लाख करोड़ की धनराशि सर्कुलेशन में आ चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post