तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला ,तनाव से हो सकती है मानसिक बीमारियां


बिलासपुर | जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम स्पर्श क्लीनिक ईकाई ने कार्यशाला का आयोजन कौशलेंद्र विधि महाविद्यालय हॉल में किया। इसमें छात्र छात्राओं और प्राध्यापकों  ने  भाग लिया। राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बीआर नंदा ने कर्मचारियों को बताया कि बढ़ते हुए तनाव के कारण कई प्रकार की मानसिक और शारीरिक बीमारियां हो सकती हैं, जिसके कारण व्यक्ति के सभी कार्यों में असर पड़ता है।राज्य शासन के निर्देशानुसान सभी कालेजो और सरकारी कार्यालयों  में तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया जाना है  मास्टर ट्रेनर प्रशांत रंजन पाण्डेय और एंजेलिना लाल ने वक्त विषय पर अपना व्यख्यान दिया  कि किस तरह स्ट्रेस को कम किया जा सकता है उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट की सरल प्रक्रिया यह है कि आप अपने कार्य क्षेत्रों में एक दूसरे की मदद करना शुरू करिए। इस अवसर  कौशलेंद्र राम महाविद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post