बस की ठोकर से वृद्ध की मौत

बिलासपुर. सीपत थानांतर्गत ग्राम मटियारी मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह स्कूलीबस की चपेट में आने से वृद्ध कीमौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस समेत फरार हो गया। सूचना परपुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। 

सिम्स पुलिस चौकी के अनुसार सकरी निवासी जासल राम सूर्यवंशी पिता बिसाहू राम सूर्यवंशी (60 ) किसान था। 15 दिन पूर्व वह सीपत थानांतर्गत ग्राम मटियाारी में बेटी शकुंतला के घर रह रहा था। सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे वह पैदल मार्निंग वॉक परनिकला था। मुख्य मार्ग पर लगरा से सीपत कीओर जा रही पीले रंग की स्कूल बस के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जायल को टक्कर मारदी। दुर्घटना में जायल गंभीर रूपसे घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक बस समेत फरार हो गया। ग्रामीणों ने जायल को संजीवनी 108 से उपचार के लिए सिम्स भेजा। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post