बिलासपुर 8 जुलाई। सागर मध्यप्रदेश का शातिर अपराधी शहर में पिछले कई दिनों से लगातार मोबाइल चोरी की घटना को अपने तीन साथियों की मदद से अंजाम दे रहा था। इस दौरान उक्त आरोपी को स्पेशल टीम ने धर दबोचा । पूछताछ के दौरान चोरो के पास से 22 मोबाइल जप्त किया गया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के सागर निवासी आदतन चोर कैलाश कोटवानी उर्फ गोल्डी पुराना बस स्टैंड बिलासपुर स्थित शर्मा लाज में आकर पिछले करीब दो माह से रुका हुआ है और शहर में घूम घूम कर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है और चोरी के मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक ढूढ रहा है
सूचना से पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली शलभ सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीम घेराबंदी कर कैलाश कोटवानी को पकड़ कर पूछताछ की पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर वह अपने अन्य स्थानीय साथी रज्जू शंकर निवासी दयालबंद तथा राजा भोई निवासी चिंगराजपारा एवं बजरंग भोई निवासी लिंगियाडीह सरकंडा के साथ मिलकर अलग अलग स्थानों से लगातार मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। अन्य साथी आरोपियों को भी उनके घर से पकडक़र पूछताछ की गई। सभी अपराध करना स्वीकार किये। सभी आरोपियों के पास से कुल 22 नग मोबाइल जप्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 2,50,000 रुपये है, उक्त सभी मोबाइल को आरोपी व्यापार विहार शराब दुकान से चोरी करना बताया। आरोपी कैलाश कोटवानी मूलत: संत रविदास वार्ड सागर मध्यप्रदेश का रहने वाला है तथा ट्रैन में उठाईगिरी का अपराध करता है, सागर, बीना, झांसी आदि थानों से संपर्क कर जानकारी एकत्र की जा रही है जिसमें आरोपी के विरुद्ध और भी अपराध खुलासा होने की संभावना है।
आरोपियों का नाम
कैलाश कोटवानी पिता राजकुमार कोटवानी उम्र 28 वर्ष, निवासी संत रविदास वार्ड सुभाष नगर, सागर मध्यप्रदेश, रज्जू शंकर पिता दुलारा शंकर 19 वर्ष निवासी गुरुनानक स्कूल के पास दयालबंद बिलासपुर, राजा भोई पिता माखन भोई उम्र 19 वर्ष निवासी चिंगराज पारा सरकंडा बिलासपुर, बजरंग भोई पिता सतीश भोई उम्र 22 वर्ष निवासी श्याम नगर लिंगियाडीह थाना सरकंडा।