बिलासपुर 7 जुलाई। मंदिर की दान पेटी काटकर रकम उड़ाने वाले एक नाबालिग के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करने कार्रवाई में जुटी है। तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने तोरवा बस्ती के शिव मंदिर के दान पेटी को काटकर उसमें से रकम निकाल लिया था। सुबह मंदिर दर्शन के लिये आने वालों ने दानपेटी कटा देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने सूचना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी। जांच के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान बंटी उर्फ सूरज खरे ने क्षेत्र में बिजली गुल होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर अपने एक नाबालिग साथी के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त राड बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने कार्रवाई में जुटी है।