बिलासपुर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को देवरीखुर्द ग्रामपंचायत में महिला पुलिसकर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में तोरवा थाने की दबंग पुलिस कर्मियों ने महिलाओं समस्याएं जानीं और उनके निदान के तरीके भी बताए। इस अवसर पर देवरीखुर्द के उपसरपंच ब्रम्हदेव सिंह ने कहा कि विपरीत परिथतियों में भी अपने रास्ते पर चलते रहने से ही मंजिल मिलती है। उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों के सम्मान में उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और देवरीखुर्द में उनकी सक्रियता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर देवरीखुर्द की दबंग महिला सरपंच श्रीमती भारती पंकज परते को भी उनके समाजसेवा के क्षेत्र में किये गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया साथ ही ग्राम की रोजगार सहायक आरती पनागर को भी सम्मानित किया गया
तोरवा थाने के महिला संवेदना केंद्र की जमकर तारीफ
कार्यक्रम के दौरान महिला संवेदना केंद्र की जमकर तारीफ हुई देवरीखुर्द ग्राम पंचायत के पंचो ने महिला संवेदना केंद्र को एक ऐतिहासिक कदम बताया समाज सेवी डॉ पंकज परते ने महिला संवेदना केंद्र को अच्छी पहल बताया
कार्यक्रम के अंत में तोरवा थाने में पदस्थ मनीषा यादव ने ग्राम पंचायत से मिले सम्मान के लिये आभार प्रकट किया व ग्रामीणों के महिला संवेदना केंद्र आ कर पुलिस की इस नई व्यवस्था को समझने का आग्रह किया कार्यक्रम में
देवरीखुर्द की सरपंच भारती परते, उपसरपंच ब्रम्हदेव सिंह , डॉ पंकज परते पंच लक्ष्मी यादव ,दुर्गा रजक, फरीदा बेगम, नीतू नेताम रमा शर्मा, बैसाखू कोल पंचायत के सचिव श्री भानु विश्वकर्मा,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
देवरीखुर्द की सरपंच भारती परते, उपसरपंच ब्रम्हदेव सिंह , डॉ पंकज परते पंच लक्ष्मी यादव ,दुर्गा रजक, फरीदा बेगम, नीतू नेताम रमा शर्मा, बैसाखू कोल पंचायत के सचिव श्री भानु विश्वकर्मा,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।