दोमुहानी में तनाव ग्रामीणों का मकान हटाने का आदेश ,ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी



ग्रामीणों का आरोप है कि शासन  ने रसूखदारों के इशारे पर बेदखली का आदेश दिया है। जबकि उनके पास खरीदी बिक्री के दस्तावेज हैं। तहसील प्रशासन ने आठ मार्च को एक आदेश जारी कर करीब साढ़े सात एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने को कहा है। 
बिलासपुर 28 मार्च। दो मुहानी में दशकों से रहने वाले लोगों को तहसीलकार कार्यालय ने बेदखली का आदेश दिया है। तहसीदार के अनुसार बस्ती के सैकड़ों लोग दो मुहानी स्थित राजीव अग्रवाल की जमीन को कब्जा किया है। शासन के निर्देश पर सभी को हटाने का आदेश दिया गया है। आदेश मिलने के बाद अतिक्रमण दस्ता द्वारा आज दोपहर दोमुहानी में कब्जाधरियो को हटाने की कार्यवाही होनी बाकी है मगर इसके पूर्व ग्रामीणों ने शासन के आदेश के खिलाफ विरोध का मन बना लिया है और ग्रामीण किसी भी हाल में कब्जा छोड़ने के मन मे नही है
तहसील प्रशासन के अनुसार खसरा नम्बर 255/1 करीब साढ़े सात एकड़ जमीन राजीव अग्रवाल पिता स्वर्गीय श्याम बिहारी निवासी जूनी लाइन की है।  स्थानीय लोग बलात तरीके से जमीन पर कब्जा कर घर बनवा लिए है। कुछ लोग खेती कर रहे हैं। तहसीलदार देवी सिह उइके ने तोरवा थाना और पटवारी को आदेश दिया है कि राजीव अग्रवाल की जमीन को कब्जा दिलाया जाए। जमीन पर काबिज लोगों को बेदखल किया जाए। इसके अलावा तहसील प्रशासन ने जमीन पर काबिज लोगों को भी कई बार नोटिस जारी कर कब्जा छोडऩे को कहा है।मामले के खिलाफ जमीन पर काबिज लोगों ने कमिश्नर कोर्ट में अपील की है। और तहसीलदार द्वारा 16 मार्च को जमीन खाली कर सूचना दिए जाने का निर्देश दिया गया था । आदेश के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।
दो मुहानी के ग्रामीणों ने बताया कि तहसीलदार ने जानबझकर हमारे दस्तावेजों को नजरअंदाज किया है। जबकि हमने जमीन अग्रवाल से खरीदा है। हमारे पास सारे दस्तावेज हैं। लेकिन रसूखदारों के दबाव में आकर हमें बेदखल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जमीन से हटने से इंकार कर दिया है। दो मुहानी में भारी तनाव की स्थिति है।

Post a Comment

Previous Post Next Post