बिलासपुर।सीपत के बिटकुला में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार को हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या शामिल हुए और विशिष्ट अतिथि के रुप में सीपत मंडल के अध्यक्ष बांके बिहारी गुप्ता मौजूद थे उद्धघाटन समारोह में श्री गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया मुख्य अतिथि श्री सूर्या ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को शौकिया तौर पर ना खेलकर प्रोफेशनल बना कर खेलें ताकि हमारे क्षेत्र एवं हमारे देश का नाम रोशन हो। साथ ही युवाओं को प्रेरित करते हुए कहां की फील्ड में दो तरह के लोग आपको मिलेंगे जो आपके लिए प्रेरक का काम करेंगे आप को प्रेरित करेंगे एक आपकी प्रशंसा करेगा तो दूसरा आप की निंदा कर आपकी कमियों को उजागर करेगा इस तरह ये दोनों ही लोग आप के लिए अच्छे साबित होंगे जो आप की सफलता के मार्ग प्रशस्त करेंगे ।उन्होंने शायराना अंदाज में कहा
उन्होंने क्रिकेट के आयोजन के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी
मांझी तेरी कश्ती के तलब गार बहुत है इस पार कुछ मगर उस पार बहुत है। जिस तरह शहर में खुली है शीशे की दुकान उस शहर में पत्थर के खरीदार बहुत है ना थकना ना हिम्मत हारना अगर हौसला हो कुछ करने का तो यह संघर्ष को जारी रखना"
कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न लास्कर , मदन पाटनवार जी जनपद के सदस्य रमन गिरी गोस्वामी, संतोष लास्कर बिल्कुला सरपंच उमाशंकर पोर्ते , पूर्व सरपंच बुतनलाल पटनवार, अभिमन्यु ठाकुर, दिलहरण सूर्यवंशी, राम गोपाल साहू, विनय साहू , संतोष कुमार, संजय, राजकुमार एवं समिति के सभी सदस्य शामिल हुए जिसके बाद सभी सदस्य ने बिटकुला में आयोजित अखंड नवधा रामायण में शामिल हुए इस अवसर पर ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक माता एवं बहनों बड़ी संख्या में उपस्थित रहे