बिलासपुर।जनता कांग्रेस, छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष जीतू ठाकुर ने न्यायधानी के युवा नेता खेत्रो महानंद जो बिलासपुर में खेल और सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रिणी रहे है ।और युवाओं के बीच काफी सक्रिय और लोकप्रिय माने जाते है को जनता कांग्रेस, छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक व प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सूचना एवं प्रौद्यागिकी विभाग (आई.टी.सेल) का प्रदेश महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है । जिस पर श्री खेत्रो महानंद ने श्री जोगी जी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा श्री जोगी जी के नेतृत्व में ही युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों की उन्नति और छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास संभव हैं, श्री जोगी ने जो जिम्मेदारी दी हैं उसका पूर्ण रूप से पालन करते हुए उनके संदेश को आई.टी. के माध्यम से हर गांव गरीब तक पहुंचाएंगे।
छत्तीसगढ़ के मासूम भोली भाली जनता ों के साथ रमन सरकार की तानाशाही का पोल खोलने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी सोशल मीडिया टीम रू-ब-रू कराएगी आपको उन तमाम आपके अधिकारों तथा जनता की आवाज को जन जन तक पहुंचाने का काम
ReplyDelete