छत्तीसगढ़ में विकास नहीं केवल भष्टाचार जनता को बरगला रहे रमन :मणि शंकर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मनि शंकर पांडेय ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान को झूठा बताया है जिसमें रमन सिंह ने प्रदेश में 14 साल के विकास को देश में अव्वल कहां है। श्री पांडेय ने रमन सिंह के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के गठन सन् 2000 से लेकर 2003 तक हो विकास को जनता आज भी याद करती है 2000 से 2003 में किए गए विकास कार्य के सामने रमन सिंह के 14 साल बेमिसाल नहीं बल्कि बेहाल है उन्होंने रमन सिंह के उस बयान पर भी कटाक्ष किया है जिसमें मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में भय का वातावरण कहा था श्री पांडे ने कहा है कि जोगी के 3साल के कार्यकाल में जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस करती थी रमन सरकार में मां बेटियां अपने घर में सुरक्षित नहीं है अपराध दुगनी गति से बढ़ रहा है चारों तरफ  भ्रष्टाचार बलात्कार डकैती हत्या जैसी वारदात आम हो गई है लायन आर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। प्रशासनिक अधिकारी उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने में आमादा है सरकार अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय संरक्षण दे रही है और बेकसूरों को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है सरकार के मंत्री विधायक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं कहीं पुलिस को पीटा जा रहा है तो कहीं तहसीलदार पर हमला किया जा रहा है चारों तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि 2007 से 2018 तक बिलासपुर में सीवरेज प्रोजेक्ट क्यों पूरा नहीं हो सका क्यों बिलासपुर को खोदापुर की संज्ञा देने पर लोगों को मजबूर होना पड़ा गौरव पथ में हुए करोड़ो के भ्रष्टाचार के मामले में दोषियों पर कार्यवाही क्यो  नहीं हो रही स्कूल कालेजों में गुंडागर्दी की जा रही है केंद्रीय टीम को बंधक बनाने वालों को अभयदान क्यो दिया जा रहा है  उन्होंने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि किस विकास की बात रमन सिंह कर रहे हैं जिसमें कुपोषित बच्चों के पोषण आहार तक को जनप्रतिनिधि और अधिकारी हजम कर रहे हैं कोई तो ऐसा कार्य सरकार बताये  जिसमें यह कहा जा सके कि विकास दिखता है।
उन्होंने  जोगी शासन के 2000 से 2003 के कार्यकाल को छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक करार दिया है और कहा है कि उस कार्यकाल को जनता आज भी याद करती है

Post a Comment

Previous Post Next Post