जब तीसरी और चौथी क्लास के बच्चों ने सुनाए 25 तक पहाड़े सुनकर कलेक्टर भी रह गए सन्न


बिलासपुर । कलेक्टर श्री पी दयानंद उस समय हैरान रह गए जब उन्हें तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों ने 25 तक पहाड़े सुना दिये। इस पर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने ताली बजाकर बच्चों की हौसलाफजाई की। प्रसन्न होकर कलेक्टर ने सभी बच्चों को टॉफी और चॉकलेट खिलायी। कलेक्टर ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे। उन्होंने बच्चों से छत्तीसगढ़ की राजधानी और मुख्यमंत्री का नाम पूछा तो बच्चों ने सही जवाब दिये। श्री दयानंद ने कहा कि शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले इतने छोटे बच्चे कई लोगों के लिये प्रेरणा स्त्रोत हैं। दरअसल कलेक्टर आज कोटा विकासखण्ड के सुदूर वनांचल स्थित ग्राम कुरदर में शाला प्रवेशोत्सव में पहुंचे थे। उन्होंने बच्चों को तिलक लगाकर और मुंह मीठा कराकर शाला में प्रवेश कराया। श्री दयानंद ने बच्चों को गणवेश और कॉपी किताब का भी वितरण किया। शासकीय स्कूल के खेल मैदान के लिये जमीन देने वाले कृषक राकेश सिंह बैगा को कलेक्टर ने सम्मानित किया। श्री दयानंद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई में इतनी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बगैर शिक्षा के क्रांति संभव नहीं है। बच्चे इस देश का भविष्य हैं। इस गांव के सरपंच ने पिछले 30 साल में यहां बहुत काम किया है। आप सभी संकल्प लें कि इस गांव में कोई भी अशिक्षित न रहे। बहुत जल्द ही शासन द्वारा आप सभी को मोबाइल फोन दिया जाएगा। जिसमें सभी योजनाओँ की जानकारी रहेगी। आप सभी को साक्षर होने के साथ-साथ डिजिटल ज्ञान भी होना आवश्यक है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को छाता, रेडियो का भी वितरण किया। इस अवसर पर सीए एसोसियेशन के सदस्यों ने बच्चों को कॉपी-किताब, स्कूल बैग का वितरण किया। कलेक्टर ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री ओम पांडेय, सीए एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला, श्री रजत अग्रवाल, श्री अतुल्य ओझा उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post