महिला आयोग ने वीरांगना लक्ष्मीबाई  को किया याद बहतराई स्टेडियम मे आयोजित हुआ कार्यक्रम

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की स्मृति में आज वीरांगना मार्च का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य आयोजिका राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय के नेतृत्व में रैली निकाली गयी ।खूब लड़ी मर्दानी वाली वो तो झांसी वाली रानी थी के नारों से गूंज उठा शहर वीरांगना मार्च में विभिन्न स्कूल, कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड की छात्राएं महारानी लक्ष्मी बाई की परंपरागत वेशभूषा में नजर आईं। वीरांगना बालिकाएं घोड़े पर, बग्गी पर और वाहनों में व शेष सफेद पोषाक में पैदल मार्च व विभिन्न विधाओं और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में एसईसीएल ग्राउंड, इंदिरा विहार बिलासपुर से प्रारंभ कर नूतन चौक, सीएमएचओ कार्यालय, अशोक नगर चौक, साइंस काॅलेज, सरकंडा थाना बहतराई रोड़ होते हुए बहतराई स्टेडियम में इस रैली का समापन किया गया ।रैली मे शामिल बच्चो का उत्साह देखते ही बन रहा था ,रैली में हजारो की संख्या में छात्राये उपस्थित रही।

बहतराई स्टेडियम पहुँचने के बाद कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद लखनलाल साहू, बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं अभियान के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र फड़के, छग राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, मंत्री अमर अग्रवाल के सुपुत्र आदित्य अग्रवाल,महापौर किशोर राय सहित भाजपा अनुसूचित जाति के जिला उपाध्यक्ष चंदप्रकाश सुर्या  उपस्थित रहे ।इस अवसर पर उपस्थितअतिथियों का स्वागत पगड़ी पहना कर किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post