बेटियों की सुरक्षा को लेकर संजीदा चंद्रप्रकाश सुर्या गांव पहुँच कर बेटियो को पढ़ाने चला रहे जागरूकता अभियान

बिलासपुर।सरकारकी महत्वपूर्ण योजना ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ एवं बेटियों की सुरक्षा को लेकर संजीदा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सुर्या पिछले कई दिनों से सरकार की इस योजना को धरातल पर और सफल बनाने में लगे हुए है वो मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं दहेज प्रथा के खिलाफ सहित बेटियों की सुरक्षा के अभियान  को लेकर भ्रमण कर रहे है श्री सुर्या से बातचीत में उन्होंने  बताया कि समाज में बेटियों का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। हमारे देश में दहेज प्रथा के चलन के कारण लोग बेटियों को या तो भ्रूण में ही हत्या कर देते है, या तो विवाह पश्चात उन्हें प्रताड़ित कर मार देते है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ अभियान को साकार करना एवं दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करना जरूरी है। बेटियों के बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। बेटियों को बचाने के लिए जन जागरूकता जरूरी है।


इतने प्रभावित की मुख्यमंत्री को भेंट की पुस्तक

श्री चंद्रप्रकाश सुर्या  बेटीबचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ और बेटी बचाव के संकल्प को लेकर इतने प्रभावित है कि इसे लेकर वे अबतक 100 से अधिक गांव में जागरूकता के लिए सैकड़ो बेटियों से मिल चुके है ।
उन्होंने इस अभियान को और मजबूत बनाए जाने 1 जून को मस्तूरी के वेदपरसदा में आयोजित  विकास यात्रा के कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी ही भविष्य है शिर्षक पर एक पुस्तक मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को भेंट की है उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार बेटियों को लेकर और बेहतर कार्य करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post