सोशल मीडिया पर छाए चंद्रप्रकाश सूर्या- बाकी .......................?




बिलासपुर/मस्तूरी। चंद्रप्रकाश सूर्या की  कार्यशैली और सक्रियता  और हाल ही में  उनके पक्ष में मस्तूरी  विधानसभा में उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर स्पष्ट हो गया है कि पूरी मस्तूरी में सूर्या के नाम की सुनामी है। जहाँ छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के विकास से प्रदेश की सड़कें केसरिया रंग में रंग चुकी हैं।वही बिलासपुर की मस्तूरी विधानसभा सीट में भाजपा के प्रबल दावेदार चंद्रप्रकाश सूर्या को लेकर  सोशल मीडिया पर उन्हें पसंद करने वाले समर्थकों का ऐसा हुजूम उमड़ा है मानों सोशल मीडिया पर मस्तूरी के युवा चुनाव के पहले ही उन्हें अपना विधायक मान बैठे हो
आप को बता दे कि सोशल साइट फेसबुक पर  मस्तूरी में भाजपा प्रत्याशी को पसंद करने सहित अगले विधायक को लेकर वाइरल हुई पोस्ट पर भी श्री सूर्या के पक्ष में जबरदस्त कॉमेंट आ रहे है सोशल मीडिया मस्तूरी भाजपा प्रत्याशी को लेकर चंद्रप्रकाश का चेहरा पहली पसंद बन गया है जिसने बाकी दावेदारों को पीछे छोड़ दिया है ।


सूर्य की गर्मी विरोधी हुए सक्रिय

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंद्रप्रकाश सूर्या की बढ़ती लोकप्रियता ने कुछ दावेदारों के होश उड़ा दिए हैं और आवेश में इन दावेदारों ने श्री सूर्या की छवि धूमिल करने का प्रयास भी शुरू कर दिया है जिसे लेकर हाल ही में फेसबुक वाट्सअप पर कुछ ऐसे पोस्ट वाइरल किये जा रहे है जो सूर्या की साफ छवि को नुकसान पहुँचा सकें मगर उनके समर्थकों और बढ़ते फॉलोवर्स को भी इस बात की जानकारी हो गई है कि विधानसभा चुनाव के चलते विरोधी अपनी खीज निकाल रहे है ,जो चुनावी रणनीति का एक हिस्सा है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post