कांग्रेस ने जारी की एक और सूची, बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव तो प्रमोद दुबे को रायपुर से बनाया उम्मीदवार

रायपुर। हाल में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात अपने 35 लोकसभा उम्मीद्वारों की सूची जारी कर दी है। जिसमें छत्तीसगढ़ से 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीद्वारों की घोषणा की गई है। रायपुर से प्रमोद दुबे, बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव, राजनांदगांव से भोला राम साहू तो  विधायक धनेन्द्र साहू को महासमुंद से प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं कोरबा और दुर्ग सीट पर नामों का ऐलान नहीं किया जा सका है। मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने से नाराज धनेन्द्र साहू को साधते हुए महासमुंद से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है। जिसे सार्वजनिक तौर पर धनेन्द्र साहू और समाज के लोग जाहिर कर चुके है। आपको बता दे कि महासमुंद से अमितेश शुक्ला के पुत्र भवानीशंकर शुक्ला भी मजबूती से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने धनेन्द्र साहू को अपना उम्मीद्वार बनाया है। दूसरी ओर रायपुर से प्रमुख रूप से अपनी-अपनी मजबूत दावेदारी करने वालों में किरणमयी नायक और गिरीश देवांगन के साथ-साथ पंकज शर्मा भी थे, लेकिन यहां भी कांग्रेस ने रायपुर के वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे को उम्मीद्वार बनाया है। कांग्रेस 6 आरक्षित सीटों में 4 पिछड़ा वर्ग से जिसमें 2 साहू समाज, 1 कुर्मी समाज, 1 महंत परिवार से टिकट देने का फैसला किया है। वहीं 2 सवर्ण वर्ग को टिकट देगी। जिसमें 1 ब्राह्मण समाज से और 1 सामान्य वर्ग से टिकट देने का फैसला किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post