लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव का तोरवा में एस आर टाटा व ब्रम्हदेव ने नेतृत्व में जोशीला स्वागत

बिलासपुर.आगामी लोकसभा चुनाव में जिले से कांग्रेस पार्टी द्वारा अटल श्रीवास्तव की उम्मीदवारी तय किए जाने पर कांग्रेसियों  ने आलाकमान के इस फैसले का स्वागत कर लोकसभा प्रत्याशी का गुरुनानक चौक में जोशीला स्वागत  किया ।
आप को बता दे कि मस्तूरी में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद  बिलासपुर काँग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव बिलासपुर लौटते समय अल्प समय के लिए गुरुनानक चौक पर ठहरे थे जहाँ तोरवा व देवरीखुर्द से एसआर टाटा , ब्रम्हदेव  सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी एवं भूपेश बघेल ने मुझ पर विश्वास जताया है, उस विश्वास में पूर्णरूप से खरा उतरने पूरजोर प्रयासरत रहूंगा एक सामान्य कार्यकर्ता को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है, जिसके कारण प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।



इस अवसर पर एसआर टाटा, ब्रम्हदेव सिंह ,गुड्डा मानिकपुरी ,शिवा मिश्रा, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, ब्लाक प्रभारी धर्मेश शर्मा, संभागीय प्रवक्ता अभय नारायण राय समेत सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post