बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व भाजपा प्रदेश कार्यालय के आह्वान पर गतौरा जयराम नगर मंडल के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती समारोह सोशल डिस्टेंस की पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस दौरान गतौरा जयरामनगर मंडल के नेतृत्व व अध्यक्ष राजेंद्र राठौर के मार्गदर्शन में महामंत्री राधेश्याम मिश्रा ,महामंत्री श्याम पटेल ,विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह ,अवधेश प्रसाद ,मिथलेश सिंह सहित देवरीखुर्द के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्र’वलित कर व पुष्प अर्पित कर उनके बताए हुए सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बीपी सिंह कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है । वहीं हमें देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर सोशल डिस्टेंस बनाते हुए लॉकक डाउन की पालना करना चाहिए और अपने घरों में रह कर इस महामारी को देश से भगाने में अपनी से सहभागिता निभानी चाहिए।
Tags
बिलासपुर