BJP NEWS - बूथ विस्तारक योजना पूरे देश मे भाजपा के लिए मॉडल बनी,अरुण साव , गतौरा में हुआ विधानसभा स्तरीय बूथ विस्तारको का प्रशिक्षण

बूथ में विस्तार के साथ कांग्रेस की वायदा खिलाफी का प्रचार भी करेगी भाजपा , गतौरा में हुआ विधानसभा स्तरीय बूथ विस्तारको का प्रशिक्षण

बिलासपुर (मस्तूरी) भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा भाजपा के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर शक्ति केंद्र विस्तारकों व सायबर विस्तारकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गतौरा के सामुदायिक  भवन में बिलासपुर सांसद व मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बाँधी सहित साइबर विस्तारक प्रशिक्षक व प्रदेश आईटी सेल कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सिंह शक्ति केंद्र विस्तारक प्रशिक्षक तरीकेश्वर समाजदार प्रदेश भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ सहसंयोजक के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह की उपस्थिति में मस्तूरी विधानसभा के सभी मंडलों के शक्ति केन्द्र विस्तारकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबसे पहले गतौरा  मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने स्वागत उद्बोधन दिया। उसके बाद कार्यक्रम को  बिलासपुर सांसद  अरुण साव व मस्तूरी विधायक ने संबोधित किया। अपने संबोधन में भाजपा नेताओं ने शक्ति केन्द्र विस्तारकों और साइबर सेल विस्तारकों को 5 से 20 मई तक किए जाने वाले कार्यो को विस्तार से बताते हुए कहा कि जब विस्तारक बूथ में जाए तो अपने बूथ में पहले दिन शक्ति केन्द्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष व प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर 10 दिन की रूपरेखा तैयार कर प्रवास की योजना बनाकर जारी करे। मतदान केंद्र अनुसार प्रदेश द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा को भरकर लाना। प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना एवं केंद्र सरकार द्वारा अन्य योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ बैठक करना। बूथ में जनचौपाल लगाना, घर घर संपर्क करना, बूथ के प्रबुद्वजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं संतो से व्यक्तिगत संपर्क करना। इसके साथ ही हर बूथ में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की साढ़े 3 साल की असफलता, अराजकता, और वादाखिलाफी के साथ केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी भी दे। 

सांसद अरुण साव ने बताया बूथ विस्तारको का महत्त्व

कार्य विस्तार योजना का उद्देश्य यह है कि विस्तारक अपने क्षेत्र में कम से कम 10 दिन प्रवास कर शक्तिकेन्द्र के सभी बूथों में जाकर कार्यकर्ताओ को संगठित व रिचार्ज कर सके।

साथ ही बिलासपुर के सांसद अरुण साव ने विस्तारक का महत्व बताते हुए कहा कि बूथ विस्तारक योजना पूरे भारत देश मैं भाजपा के लिए मॉडल है , इसका अर्थ भी बताया कि विस्तारक का अर्थ ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी का विस्तार करना है। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्याम पटेल मण्डल महामंत्री भाजपा ने किया ।।
इस दौरान  जयरामनगर गतौरा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, मस्तूरी मण्डल से  विजय अंचल,सीपत से राज्यवर्धन राठौर, लोहर्षि से हरनारायण तिवारी सहित महामंत्री श्याम पटेल, राधेश्याम मिश्रा, पवन श्रीवास, पांचों मंडल के प्रभारी विनोद सिंह यदुराम साहू संतोष मिश्रा द्वारिका टंडन
अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश सूर्या, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश गुप्ता उपस्थित रहे। वही मल्हार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार साहू अनुपस्थित रहे।

भूपेश सरकार ने की लोकतंत्र की हत्या डॉ.बांधी

जिस तरह से इन्दिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोटकर इमर्जन्सी लगाई थी 
वैसा ही क़ानून भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में लागू कर लोकतन्त्र पर इमरजेंसी लगा दी है
कोई भी कार्यक्रम आयोजन धरना सामाजिक जुलूस राजनीतिक कार्यक्रम में भी इन सभी को १९ बिंदु में जानकारी देनी पड़ेगी जिसके कारण कोई भी दल अपनी बात सरकार तक नहीं पहुंचा पाएगा ना ही कोई विरोध प्रदर्शन कर पाएगा बांधी ने पूछा आख़िर कांग्रिस सरकार ने छत्तीसगढ़ में इतना कठोर क़ानून क्यू लागू किया

Post a Comment

Previous Post Next Post