BJP नेता की दूसरी बेटी की भी मौत 22 अप्रैल को टयूशन से लौटने समय सड़क हादसे में हुई थी घायल ।
परिवार की आख़री आश भी खत्म
बिलासपुर में 22 अप्रैल गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की बेटी की 1 बेटी की मौत हो गई थी बता दें वह अपनी जुड़वा बहन के साथ ट्यूशन पढ़कर एक्टिवा से लौट रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारी थी । हादसे के लिए बाद घायल दूसरी बहन की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसे उपचार के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहाँ आज तड़के इलाज के दौरान दूसरी बेटी पलक सिंह की भी मौत हो गई ।
तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द स्थित पंचायत भवन के पास रहने वाली सगुन सिंह (16) व पलक सिंहः 16 सिंह जुडवा बहन पिता मिथिलेश सिंह 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। दोनों बहन शगुन व पलक सिंह एक साथ ट्यूशन पढ़कर सरकंडा के राजकिशोर नगर से एक्टिवा पर घर लौट रही थी। दोनों बहनें राजकिशोर नगर के ऊर्जा पार्क मोड़ के पास पहुंची थी, उसी समय तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी थी जिसके बाद छोटी बहन शगुन सिंह की हॉस्पिटल पहुँचने के दौरान ही मौत हो गई थी वही दूसरी की इलाज के दौरान आज प्रातः अपोलो अस्पताल में मौत हो गई ।
सूचना मिलने के बाद देवरीखुर्द क्षेत्र में मातम
देवरीखुर्द की बिटिया पलक सिंह की मौत की सूचना जैसे ही क्षेत्र वासियों को मिली इलाके में मातम पसर गया दोनों बिटिया कालोनीवासियों
से काफी घुली मिली थी अब भी लोगो को उनकी मौत पर विश्वास नही हो रहा है ।
Tags
बिलासपुर