खुटाघाट जलाशय से खेती के लिए पानी छोड़ने मस्तूरी विधायक ने सिंचाई विभाग को लिखा पत्र, कहा पानी छोड़े जाने से किसानों को मिलेगी राहत
बिलासपुर। विगत दिनों से हो रही अल्प वर्षा के कारण मस्तूरी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में खेती के लिए पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसे लेकर किसान काफी चिंतित है और बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिश मे भारी कमी देखने को मिल रही किसानों की इन्ही समस्याओं को देखते हुए खारंग जलाशय से खेती के लिए पानी छोडे जाने मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने सिंचाई विभाग को पत्र लिख कर खेती के लिए पानी आपूर्ति के लिए पानी छोडने की मांग की है
अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने विभाग को अवगत कराया है कि खंड वर्षा के चलते इस वर्ष खेती के लिए पानी की काफी कमी हो गई है । जिसके चलते क्षेत्र के किसानो की समस्याएं बढ़ गई रोपाई और बियासी का कार्य अटका हुआ हैं यदि जल्द पानी की आपूर्ति नहीं की गई तो खेतों में रोपित किए गए धान के पौधे सूख जाएंगे वहीं किसान रोपाई भी नहीं कर सकेंगे जिससे किसानों को बड़ा नुकसान होगा
Tags
बिलासपुर