बीपी सिंह बने छत्तीसगढ़ सुपोषण आभियान के जिला संयोजक वहीं भाजपा नेत्री रेखा गर्ग को सहसंयोजिका की जवाबदारी


बिलासपुर। संगठन के लिए लगन से कार्य करने व पार्टी के प्रति समर्पण को देखते संगठन ने बी पी सिंह को 
संगठन  के विभिन्न पदों में रहने के बावजूद भी इस बार उन्हें प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना पोषण आभियान में बिलासपुर जिले जवाबदारी सौंपी गई है बता दें कि कोरोना काल से लेकर अब तक श्री सिंह भाजपा के लिए बेहतर करने का प्रयास कर रहें है और उनके कार्य को पार्टी सराह भी रही हैं ।
पोषण आभियान प्रदेश संयोजिका हर्षिता पांडे ने बिलासपुर जिले का प्रभार बी पी सिंह को सौंपा है और साथ में सह संयोजिका के रूप में बिलासपुर की कर्मठ भाजपा नेत्री रेखा गर्ग को सह संयोजिका की जवाबदारी दी है ।


 बता दें कि छत्तीसगढ़ पोषण अभियान समिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है जिसका मॉनिटरिंग डायरेक्ट केंद्र द्वारा की जाती है इस संदर्भ में भाजपा कार्यलय बिलासपुर में जिला भाजपा कार्यालय में भूपेंद्र सवन्नी प्रदेश उपाध्यक्ष, धरमलाल कौशिक पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष, नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष प्रदेश प्रवक्ता डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी के को मौजदगी में दोनों नेताओं को प्रभार सौंपा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post