बिलासपुर के विभिन्न स्थानों पर निकली मां की चुनर यात्रा , साथ निकली सैकड़ो भक्तो की भीड़ जगह जगह स्वागत , आतिशबाजी



बिलासपुर। इस वर्ष धर्म जागरण जिला समन्वय के आयोजन ने शहर की फिजा में भक्ति का रंग घोल दिया धर्म जागरण द्वारा निकाली गई चुनरी यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित की गई जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए इस दौरान बिलासपुर शहर का माहौल भक्तिमय नज़र आया मिली 

नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को माता की चुनरी यात्रा  शिव टॉकीज चौक के बरम बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक दयालबंद होते हुए मन्नू लाल चौक में गुप्ता गली में समाप्त हुई
माता की इस पावन पवित्र यात्रा में लगभग सभी घरों से लोग इस धर्म यात्रा में शामिल हुए। जिस मार्ग से चुनरी यात्रा निकाली गई, वहां पर लोगों ने अपने घरों के सामने साफ-सफाई की और चुनरी यात्रा का स्वागत किया। इसमें कई भजन मंडलियां भी शामिल थीं, जो भजन गाते हुए चल रही थीं। कई स्थानों में भक्तो ने फल चाय पानी आदि का स्टॉल लगा कर भक्तो का स्वागत किया 
इधर नवरात्र के चौथे दिन भी भक्ति में लीन भक्तो की अपार भीड चुनर यात्रा में शमिल हुई 


 यात्रा के चतुर्थ दिवस चिंगराजपारा के अमरिया चौक पर स्थित पीतांबरा शक्तिपीठ मंदिर से बड़ी संख्या में चुनरी यात्रा प्रारंभ होकर अपोलो रोड से होते हुए चांटी डीह की बस्ती में घूमते हुए वापस पितांबरा शक्ति पीठ में समापन हुआ और इसके पश्चात मां पीतांबरा की भव्य महाआरती हुई और भोग प्रसाद का वितरण किया गया


कार्यक्रम के संदर्भ में धर्म जागरण के जिला संयोजक बी पी सिंह ने बताया कि ये जिले की पहली चुनर यात्रा देवरीखुर्द में नवरात्र की द्वितीया को निकली थी व तृतीय को बिलासपुर के शिव टाकीज चौक, व चतुर्थी को दिन अमरैया चौक से माता की चूनर यात्रा धर्म जागरण जिला समन्वय द्वारा निकाली गई जिसमे सैकड़ों लोग शामिल थे।
इन सभी कार्यकर्म में बिलासपुर जिला संयोजक बी पी सिंह ने बताया कि बिलासपुर जिले और नगर की टीम की अथक मेहनत और प्रयासों से सफलतापूर्वक बिलासपुर जिले के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सका इन सभी कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से धर्म जागरण के प्रांत सह संयोजक अभय सिंह,प्रांत निधि सदस्य राजेश मिश्रा,  5 विभागों के प्रमुख दीपक शर्मा, बिलासपुर विभाग संयोजक भृगु अवस्थी, जिला संयोजक बी पी सिंह, आशीष शुक्ला,राजमति जी,जिला प्रशासनिक प्रमुख अमित तिवारी, मातृशक्ति प्रांत संयोजिक , जिला संयोजिका मनीषा सिंह, स्मृति जैन, धर्म जागरण महिला कार्यकर्ता मंजुला सिंह, किरण सिंह,प्रणव शर्मा समदरिया,डॉ तिलक साहू, जित्तू साहू, देवानन्द चौहान, विष्णु साहू ,शैलेश जायसवाल, रेखा सूर्यवंशी
प्रतिभा पाठक और बड़ी संख्या में नगर और जिले के कार्यकर्ता के साथ महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post