केन्द्र पोषित योजना को अपना बता वाहवाही लूट रही कांग्रेस: दिलेंद्र कौशिल





बिलासपुर। सीपत केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल लगाए जाने की महत्वपूर्ण योजना को मस्तूरी के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया और छत्तीसगढ़ मछुआ बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर व क्षेत्र के कांग्रेसियों द्वारा अपना बता कर झूठी वाहवाही लूटी जा रही है। जिसे लेकर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलेंद्र कौशिल ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है और कहा है कि राज्य सरकार के पास जनहितकारी कोई भी योजना नहीं है जिन योजनाओं का केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषण होता है ऐसी अनेक योजनाओं को भी राज्यांश के अभाव में भूपेश बघेल सरकार के द्वारा बंद कर दिया गया है चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो चाहे आयुष्मान भारत योजना की केंद्र की जिन योजनाओ जिनमें इन्हे भ्रष्टाचार का अवसर प्राप्त नहीं होता उन योजनाओं को बंद कर दिया गया है राज्य शासन की फ़्लैगशिप योजना नरवा ग़रवा घुरुआ बारी के लिए भी इनके पास फंड नहीं है इसलिए धरातल पर ये योजना फ़्लॉप है । इनके स्थानीय नेता प्रशासन पर दबाव बना कर केंद्र पोषित योजना को अपना बता कर झूठी वाहवाही लेने का कुत्सित प्रयास कर रहे है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post