मस्तूरी विधायक पहुंचे महमंद भागवत पुराण में शामिल होकर ईश्वर से मांगी क्षेत्र वासियों की खुशहाली


बिलासपुर। मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी कार्यकर्ताओं की विशेष मांग पर आज मेहमान पहुंचे जहां धार्मिक कार्यक्रम सहित कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता की



गुरूवार को लाल खदान क्षेत्र में आयोजित भागवत कथा में मस्तूरी विधायक डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी ने शिरकत की विधायक बांधी ने सैकड़ों भक्तों संग बैठकर घंटों प्रवचन सुनकर भगवान से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि भागवत पुराण सुनकर खुशी मिलती है और मनुष्य के पाप नष्ट होते हैं। उन्होंने भव्य आयोजन को देख आयोजन समिति ठाकुर परिवार की प्रशंसा की क्षेत्र प्रदेश की देश की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की कामना की इसके साथ ही वहां मौजूद सभी को दिवाली गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए सभी का अभिनंदन किया 

इस दौरान साथ में विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह, भाजपा पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला कार्यसमिति एन जी ओ प्रकोष्ठ निर्मला पाल, भाजपा मंडल युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील घोरे, मंडल मंत्री माधव साहु, कुलदीप रजक, पंच प्रतिनिधि आशीष साहू , व्यास वस्त्रकार, राजेश वैद्य, भोला यादव , ओम ठाकुर, आदि बडी संख्या में जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता, शमिल हुए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post