पचपेड़ी// ACC कंपनी का संचालन बंद कराने के लिए कंपनी से प्रभावित गांव के ग्रामीणों द्वारा किसानों और ग्रामवासियों ने दिनांक 08/12/2022 दिन-गुरुवार से अनिश्चित-कालीन धरना प्रदर्शन(हड़तार) कर कंपनी को बंद कराने का मांग कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले माह 3 नवम्बर को एसीसी कम्पनी की जनसुनवाई लोहर्सी में रखें थे जिसका समस्त प्रभावित ग्रामीणों द्वारा उग्र विरोध किया गया था जिस कारण जनसुनवाई रद्द हो गया था जिसका फायदा समस्त प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को मिला।इस निरस्त जनसुनवाई के बाद समस्त क्षेत्रीय ग्रामीणों में खुशी एवं उमंग का माहौल बन गया और इसे आपस में सबके साथ इस खुशी को इजहार करने लगे एवं जन सुनवाई को स्थगित कराने वाले राजनीतिक दलों का धन्यवाद कर आभार प्रकट करने लगे।
इस अनिश्चित-कालीन धरना प्रदर्शन(हड़ताल)के दौरान ग्रामीणों ने बताया जब तक ग्रामीणों को इंसाफ नही मिलेगा तब-तक उनका अनिश्चित-कालीन(हड़ताल) जारी रहेगा एवं आगे जरूरत पड़ने पर वें अपने इस शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन को आगे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर भी हो सकते है। जिसके साथ-साथ ग्रामीणों ने कहा फिर से जनसुनवाई की मांग करने वालो को ग्रामीणों की मांग के अनुरूप कदम उठाना चाहिए न की ग्रामीणों के विपरित दिशा में जाकर काम करना चाहिए।