पामगढ़||भाजपा नेत्री मंजूलता टंडन स्वास्थ्य शिविर में हुई शामिल ब्लॉक के स्वास्थ्य शिविर के तहत चंडीपारा, भैंसो,मुलमुला,कोनार,कोसा,बोरसी और जेवरा स्वास्थ्य केंद्र जाकर लोगो से मिले और डॉक्टरों से चर्चा किए लोगो को उचित सुविधा उपलब्ध कराने आग्रह की,प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से 5 लाख तक मुफ्त ईलाज का प्रावधान है,बावजूद राज्य सरकार की नाकामी और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के चलते आज प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी बीमारी का ईलाज नही हो रहा कई पैकेज राज्य सरकार द्वारा बंद कर दिया है।
मंजूलता टंडन ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा मोतियाबिंद,जचकी,बच्चादानी,हाइड्रोशील,दाँत ऐसे बिमारियों की पैकेज को राज्य सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है। आम तौर पर देखा जाए तो जचकी में गरीब परिवार को डिलीवरी में असुविधा हो रहा है क्योंकि आयुष्मान पैकेज से लाभ न मिलने के कारण गरीब परिवार से संबंध रखने वाले गर्भवती महिलाओं में से स्वयं माता या शिशु या फिर दोनों का जचकी के समय मृत्यु भी हो जाती है,कई मामले ऐसे भी है कि गर्भ में ही शिशु की मृत्यु हो जाती है।
ठीक इसी प्रकार वर्तमान समय मे देखा जाए तो मोतियाबिंद होने का भी कोई उम्र नही है, कोई भी उम्र के व्यक्ति को मोतियाबिंद हो जा रहा है जिसका इलाज आयुष्मान की पैकेज में नही होने के कारण गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोगों की जिंदगी अंधापन से अंधकारमय हो गया है ।
ऐसे ही अभी वर्तमान स्थिति में 30% महिलाएं बच्चेदानी की बीमारी से ग्रसित है जो कि आयुष्मान पैकेज बंद हो जाने के कारण बच्चादानी से कैंसर का रूपधारण कर ले रहा है जिससे महिलाओं की मृत्यु हो जा रही है।
इसी तरह दाँत,आंख,हाइड्रोशील जैसे अन्य सभी छोटे-बड़े बीमारियों का इलाज आयुष्मान पैकेज के द्वारा होता था जिसे राज्य सरकार के द्वारा बंद कर दिया गया है जिसके कारण बीमारी का स्तर तो बढ़ ही रहा है साथ ही गरीब परिवार के लोग इलाज से वंचित हो जाने के कारण बीमारी से पीड़ित परिवार एवं लोगों को बहुत ही भयानक दर्द, पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है, जिसके उपरांत बीमार व्यक्ति की मृत्यु हो जाता है । जो कि बहुत ही दुखद है।ऐसे सरकार को शर्म से डूब मरना चाहिए जो गरीबों की पीड़ा को न समझे ।
मंजूलता ने बताया आज के व्यस्तता भरी जीवन में हम अपने दैनिक जीवन और खान पान को अव्यवस्थित कर चुके है,उचित पोषण आहार नही लेने पर शरीर में खून की कमी हो जाती है जिसे एनीमिया कहते है,जिसकी वजह से विभिन्न शारीरिक समस्याएं देखी गई है,जिसके लिए समुदाय को इस विषय में जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।
मैं भी बीपी चेक करवाई नॉर्मल आया है ।
टीबी,कुष्ठ जांच,रक्तचाप,मधुमेह जांच इन बीमारियो से बचाव के लिए उचित उपाय व खान पान के विषय में बताया गया ।
भाजपा नेत्री मंजूलता ने कहा ऐसे शिविर के आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और उन्हें बहुत लाभ होता है.
शिविर में क्षेत्र के मितानिन दीदीयों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायीं ।
दर्जनों लोगों का ब्लड प्रेशर,शुगर की जांच की गई ।
पामगढ़ ब्लॉक हमेशा से प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहा है और इसी उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है परिवार में महिलाएं यदि स्वस्थ रहते हैं,तो परिवार खुशहाल रहता है।।