बिलासपुर में दिन दहाड़े कांग्रेस नेता की हत्या से सनसनी, सरेराह गोली मार फरार हुए आरोपी


बिलासपुर । कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई , हत्या करके आरोपी फरार हो गए ,हत्या का कारण अभी पता नही चला हैं लेकिन जिस तरह से बीच चौराहे सकरी थाने की सामने संजू त्रिपाठी को गोली मारी गई ।

उससे साफ है कि हत्या के लिए आरोपी की पूर्व से योजना थी ,और रेकी की गई होगी जिसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है , आईजी एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है ,आरोपियों की तलाश में संदेहियों धरपकड़ कि जा रही है पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश कर रही है , दिन दहाड़े हुई गोली काण्ड से बिलासपुर एक बार फिर चर्चा है ,बिलासपुर में गोली कांड का पुराना रिकार्ड है ।

बिलासपुर में इसके पूर्व मुंगेली नाका गोली कांड, सुशील पाठक गोली कांड , इंटरसिटी गोली कांड, मस्तूरी गोली कांड, इससे साफ है कि हथियारों की सप्लाई बिलासपुर में ज्यादा है , पुलिस ने कई मामलों में देशी कट्टा भी बरामद किया हैं लेकिन इसकी जांच करने कि जरूरत है ,चाकूबाजी बौर गोलीकाण्ड से शहर की फिजा खराब हो रही है , तीन सवारी गाड़ियों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाइ नही हो रही है ,इससे भी अपराधी तत्व फर्राटे मार रहे है सरकंडा इलाके में दयालबंद इलाके में रेल्वे में व्यपार विहार , जरहभाटा , सीपत चौक इलाके में ये तश्वीर देखने को मिलती हैहत्या का कारण अभी स्पस्ट नही हैंलेकिन जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है ,पुलिस जांच में जुट गई है,आरोपियों की गाड़ी और हुलिए पर तफ्तीश शुरू हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post