बिलासपुर में कांग्रेस नेता की हत्या मस्तूरी विधायक ने मांगा मुख्यमंत्री से इस्तीफा कहा,भूपेश बघेल सरकार चलाने में फेल


बिलासपुर//बिलासपुर में कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की दिनदहाड़े हत्या पर उप नेता प्रतिपक्ष डॉ बांधी ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है  इस लिए अपराधियों के हौसले बुलंद है पूरे प्रदेश में अपराध व अराजक तत्वों का बोलबाला है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।बांधी ने आगे कहा कि, जब खुद कांग्रेस के नेता सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता के साथ क्या होगा । उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी गौरव दिवस मनाने जुटी है, लेकिन उनके नेताओं की ही हत्या हो रही है।
उल्लेखनीय है कि आज बिलासपुर के सकरी बायपास पर कांग्रेस के जिले के कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वो कार से कहीं जा रहे थे। उसी वक्त बदमाश पहुंचे और दिनदहाड़े उन्हें गोलियों से भून डाला। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस सरगर्मी से पूरे मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post