ग्राम पंचायत विद्याडीह(टाँगर)में हुए उपसरपंच अविश्वास प्रस्ताव"सविता भार्गव"पुनः बने उपसरपंच..

मस्तूरी//जनपद पंचायत मस्तूरी(छ.ग.)के अतंर्गत ग्राम पंचायत विद्याडीह(टाँगर) में पंचायत अधिनियम की धारा(21)के अधीन ग्राम पंचायत विद्याडीह(टाँगर)
के उपसरपंच श्रीमती सविता भार्गव पति रामप्रसाद भार्गव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव किया गया था जिसका सम्मिलन और वोट की तारीख 05/12/2022 दिन-सोमवार को सुबह 11 बजे शा.प्रा.शाला भवन विद्याडीह (टांगर) में रखा गया था।जिसमें कुल 10 वार्डवार(पंच) और 1 सरपंच थे किंतु अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कुल 9 वोट ही पड़े जिसमें से 2 वोट निरस्त हो गया जबकि 2 लोगो द्वारा मतदान नही किया गया जिससे सविता भार्गव के पक्ष में 4 वोट गिनती की गई और इस प्रकार "सविता भार्गव"को पुनः उपसरपंच पद की जिम्मेदारी मिल गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post