"महानदी मजदूर संघ" के बैनर तले हजारों मजदूर एकजूट हो 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्लांट प्रबन्धन को सौंपा मांगपत्र
अकलतरा//जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र के नरियरा में स्थापित केएसके महानदी पॉवर प्लांट(KMPCL) में भूविस्थापित एवं ठेका मजदूर "महानदी मजदूर संघ" संबद्धता भारतीय मजदूर संघ (BMS)के बैनर तले एकजुट होकर केएसके प्लांट प्रबंधन के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 16 सूत्रीय मांगों को लेकर अपना ज्ञापन सौंपा।जिसमे मुख्यरूप से भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पदाधिकारी भी हुए शामिल
गौरतलब है कि केएसके प्रबंधन अपनी मजदूर विरोधी नीतियों से भूविस्थापित एवं ठेका मजदूरों में भेदभाव पैदा करता है जिससे मजदूरों में आपसी रंजिश और मतभेद जैसा माहौल बना हुआ रहता है जिसके साथ-साथ लड़ाई झगड़ा जैसे कई मामले थाने में भी दर्ज है।
केएसके प्रबंधन को समय में समस्यायों का निराकरण नही होने पर आंदोलन की चेतावनी संघ के द्वारा प्लांट प्रबन्धन को दी गई है । नया यूनीयन के बनने से श्रमिको में बहुत उत्साह और खुशी है
ज्ञापन देने के लिए श्रमिको के साथ मुख्य रूप से भारत के उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष संखध्वनि सिंह उपस्थित रहें उन्होंने श्रमिको की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । इसके अलावा मुख्य रूप से (अध्यक्ष) विजय निर्मलकर, (उपाध्यक्ष) यशपाल चौबे, (महामंत्री) संजय त्रिपाठी, जयप्रकाश राठौर (उपमहामंत्री), (संरक्षक) विनोद निर्मलकर, (कार्यकारी अध्यक्ष) शशी दास महन्त , उपाध्यक्ष महेन्द्र निर्मलकर, मयंक शांडिल, यसपाल चौबे , राजू टंडन , मंत्री शुभम राठौर , सूरज केवर्त , दिनेश निर्मलकर, राकेश सिंह, सचिव - रामलाल बर्मन, राजेंद्र साहू, प्रदीप साहू, कोषाध्यक्ष जयशंकर राठौर, प्रसार मंत्री ,- दुर्गेश यादव , गौरव सांडिल्य , धरम मरकाम, कार्यालय प्रभारी-जय निर्मलकर, विधि सलाहकार सुरेश लहरे, संस्थापक लव सिंह, राघवेंद्र किशोर सिंह, भीम राठौर ,पुष्पेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, धीरज सिंह, कालेश्वर निर्मलकर, संजू सिंह, राजेश नेगी , मुकेश केवर्त्य , दुर्गेश निर्मलकर, राजबिहारी सिंह, प्रणत पाल सिंह, राजू निर्मलकर, उमेश राठौर ,राजेंद्र केवट, सुमन निर्मलकेर, दुर्गेश साहू, रामलाल राठौर, धनंजय निर्मलकर, जीवन निर्मलकर,धीरज सिंह, जमुना केवट, आकाश विश्वकर्मा, मनमोहन केवट, डाकेश बर्मन, जीवरखन बर्मन कमलनाथ बर्मन,जय साहू, श्री राम साहू , अजय साहू, विनय केवट, सुरेश नेगी, अखिलेश राठोर, राम सरन केवट, उमाशंकर राठौर, संजू केवट, बसंत सांडिल्य प्रदीप सांडिल्या, देव यादव, अशोक निर्मालकर, जितेंद्र निर्मलकर, अर्जुन राठौर , राजेंद्र निर्मलकर, कन्हैया निर्मलकर, खिखराम साहू, ईश्वर राठौर एवं हजारों की संख्या में मजदूर उपस्थित थे ।