माँ शाकंभरी जयंती में शामिल हुए विधायक बांधी,पटेल समाज के लिए तीन लाख देने की घोषणा

माँ शाकंभरी जयंती में शामिल हुए विधायक बांधी,पटेल समाज के लिए तीन लाख देने की घोषणा


मस्तूरी||पटेल समाज के द्वारा माँ शाकंभरी की जयंती के उपलक्ष में ग्राम मचहा में कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें समाज के महिलाओं और बालिकाओं के द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गई। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी  शामिल हुए इस दौरान विधायक  ने समाज के भवन के लिए 3 लाख  देने का घोषणा की। इस दौरान विधायक बांधी  कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा ही मनुष्य को संस्कार और गुणवान बनाती है। समाज के लोग ज्यादा शिक्षित होंगे तभी समाज का सम्मान बढ़ेगा। और पटेल समाज एक मेहनतकश समाज है। कड़ी मेहनत कर धरती को हरा भरा बनाने का कार्य मरार समाज करता है। विधायक बांधी  ने आगे कहा कि बड़ा सौभाग्य का दिन है कि पटेल समाज के द्वारा आयोजित माँ शाकंभरी की जयंती मनाई जा रही है और पटेल समाज एक ऐसा समाज जो खाली कृषि के क्षेत्र में नही, बल्की हर क्षेत्र में काफी आगे है। समाज का हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व सहयोग लगातार मिलता आ रहा है। चाहे विकास की बात हो, राजनीति का क्षेत्र हो, सामाजिक क्षेत्र हो धार्मिक क्षेत्र हो, समाज किसी भी क्षेत्र में कहीं भी पीछे नहीं है। निश्चित रूप से हर क्षेत्र में आप सभी का सहयोग प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से हम सभी को मिलता रहता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post