सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक डॉ.बांधी के हाथों हुआ देवरीखुर्द हाई स्कूल में साइकल वितरण कार्यक्रम

सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक डॉ. बांधी के हाथों हुआ देवरीखुर्द हाई स्कूल में साइकल वितरण कार्यक्रम


69 छात्राओ को मिली सायकल 


बिलासपुर।  देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 चंद्र शेखर आजाद नगर के शास.उच्च.माध्य विद्यालय में सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत सायकिल वितरण कार्यक्रम में मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी  शामिल हुए। मस्तूरी विधायक श्री बांधी  द्वारा सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गये। विधायक ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा छात्राओं को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में बड़े काम किए जा रहे है जिससे छात्र शिक्षा के क्षेत्र में ऊँचे से ऊँचे मुकाम हासिआजल कर सके।उन्होंने बताया कि सायकल मिलने से दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा और उनके अध्ययन की रफ्तार भी तेज हो सकेगी। 


उन्होंने कार्यक्रम के दौरान 27 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के छात्रों के साथ होने वाली मन की बात में शामिल होने की भी अपील की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, महापौर रामशरण यादव, अभय नारायण राय, निगम सभापति सेख नजीरुदीन छोटे, विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह,पार्षद परदेशी राज, ब्रह्मदेव सिंह, सांसद प्रतिनिधि जुगल किशोर झा, पूर्व सरपंच कृष्णकुमार कश्यप, राजेश शेडे, रवि बरगाह, महेश शर्मा, सुनील भोई, सुभाष जायसवाल, एसपी सिंह, श्रृष्टि सिंह विनोद शुक्ला, संभूदास मानिकपुरी, मोनू गुप्ता 
रीता सिंह, संतोषी भोई, कुसुमलता श्रीवास, पूजा सिंह, अनीता तिवारी डी पी बंजारे चेतन सिंह आदि  उपस्थित रहे।

अभय नारायण ने की विधायक की तारीफ




कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित अभय नारायण राय ने मंच पर रमन सरकार की सरस्वती सायकल योजना तारीफ की और कहा जो सरकारें अच्छी योजनाएं लाती है उसे अगली सरकारें भी लागू करती है।
उन्होंने मंच से स्कूली बच्चों को सरस्वती की मूर्ति स्वयं के मद से देने की घोषणा की।
साथ ही मंचासीन महापौर रामशरण यादव ने स्कूली बच्चों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया और विधायक से भी इस कार्य में सहयोग करने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post