मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बाँधी ने किया कुनबी समाज के कैलेंडर का विमोचन


मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बाँधी ने किया कुनबी समाज के कैलेंडर का विमोचन

Calendar Released : नववर्ष 2023 व मकर सक्रांति के अवसर पर मस्तूरी विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के द्वारा कुनबी समाज,बिलासपुर के वार्षिक कैलेंडर 2023 का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर विधायक बांधी ने रायपुर स्थित द्विमंजिला भव्य भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर हर्ष जाहिर करते हुए समूचे कुनबी समाज के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मस्तूरी विधायक डॉक्टर बांधी सहित विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह, एसपी सिंह,
रवि बरगाह में कुनबी समाज के अध्यक्ष जिला अध्यक्ष राजेश संडे राजेश संडे रूपनारायण थेर नितिन थेर प्रदीप शिवनकर, महिला मंडल से वंदना थेर, शारदा शेंडे, रिचा हुकरे, तारा शिवनकर, केशव शिंदे कन्हैयालाल जी आशु, राजा ब्राम्हण सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे


सियान सदन ने किया स्वागत

देवरीखुर्द आगमन पर सियान सदन ने मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी का आत्मीय स्वागत किया सियान सदन के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी का अभिनंदन किया इस अवसर पर सियान सदन सीनियर सिटीजन के पदाधिकारी कन्हैयालाल शिवन्कर, बीडी राय, एमएस नारायणा वी बारिक, अप्पा राव, बाबूलाल, केशव शेन्दे श्री नायडू, डीबी बंजारे, श्रीनिवास राव, मधु राव,चेतन सिंह सांसद प्रतिनिधि जुगल किशोर झा, मोनू गुप्ता , विनोद शुक्ला, राजकुमार तिवारी, सतीश पांडे, सहित बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post