अवैध राखड़ डंपिंग को लेकर सक्ति कलेक्टर का कारवाई करने आश्वासन बाराद्वार जैजैपुर क्षेत्र में लगातार जगह जगह राखड़ का हो रहा डंपिंग राखड़ माफियाओं को नही है पर्यावरण की परवाह


अवैध राखड़ डंपिंग को लेकर सक्ति कलेक्टर का कारवाई करने आश्वासन


बाराद्वार जैजैपुर क्षेत्र में लगातार जगह जगह राखड़ का हो रहा डंपिंग

राखड़ माफियाओं को नही है पर्यावरण की परवाह

   सक्ति।बाराद्वार क्षेत्र में लगातार जगह जगह राखड़ माफियाओं द्वारा अवैध राखड़ का डंपिंग किया जा रहा है जिससे राहगीर, पशु पक्षी, जानवर, पर्यावरण प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। मामले को लेकर जब सक्ति कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना से बात किया गया तो पर्यावरण विभाग की टीम के साथ जांच कर उचित कारवाई करने की बात कही गई।
    गौरतलब है कि सारागांव से सक्ति एवं बारद्वार से जैजैपुर तक गांव, सड़क, मोहल्ला, खेत खलिहान सभी जगह अवैध तरीके से बेतरतीब राखड़ का कालबाजारी हो रही है जिससे राखड़ से उड़ते धूल से पूरा क्षेत्र बुरी तरह प्रदूषण से प्रभावित हो रहा है ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अवैध राखड़ का जगह जगह डंपिंग राय ट्रेडर्स के सह पर हो रहा है। बताया जा रहा है कि इनका खौफ पूरे क्षेत्र में है जिससे क्षेत्र के लोग इनके खिलाफ आवाज उठाने से भी कतराते हैं। बता दें कि माह भर पहले ही एक व्यक्ति के द्वारा आवाज उठाने की कोशिश हुई थी मगर आवाज उठाने वाले को घर घुसकर उनके गुर्गे मारपीट कर घायल कर दिए जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट अर्थात एफआईआर बाराद्वार थाने में दर्ज है। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति को दबाव बनाकर समझौता करा दिया गया जिससे राय ट्रेडर्स वालों के हौसले और बुलंद हो गए और उनका अवैध धंधा फिर से फलने फूलने लगा।
     पर्यावरण प्रदूषण के पूरे मामले को लेकर जब सक्ति कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला बहुत गंभीर है और मामले की जांच हेतु पर्यावरण की टीम को बुलाकर जिले के अधिकारियों के साथ जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा उन पर उचित कारवाई करेंगे। अब देखना होगा की पर्यावरण प्रदूषण जैसे गंभीर मामले में कब तक कारवाई होती है या एक और मामला ठंडा बस्ता में चला जाता है। जनमानस के विश्वास पर कितना खरा उतरता है जिम्मेदार अधिकारीगण ये समय का इंतजार रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post