वरिष्ठ नागरिक मंच की होली मिलन समारोह सम्पन्न


वरिष्ठ नागरिक मंच की होली मिलन समारोह सम्पन्न


अकलतरा में वरिष्ठ नागरिक मंच की होली मिलन समारोह कार्यालय भवन में सम्पन्न हुआ। मंच के सभी सदस्य गण एक दूसरे को गुलाल लगाकर परस्पर शुभकामनाएँ दी। मार्च माह में जन्मतिथि वाले सदस्य श्री रमेश सोनी, डा जी पी दीक्षित एवं श्री वीरेंद्र जैन को श्रीफल एवं गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया। श्री रामेन्द्र सिंह चौहान, श्री दशरथ नामदेव एवं श्री रमेश सोनी ने गीत एवं हास्य व्यंग्य की कविता सुनाकर तथा श्री वीरेंद्र जैन ने लतीफे सुनाकर वातावरण को खुशियों से रंगीन बना दिया। इस अवसर पर कुछ गोपनीय पुरस्कार भी वितरित किये गए। कार्यक्रम में सर्व श्री डा जी पी दीक्षित, रामेन्द्र सिंह चौहान, आर सी मिश्रा, रमेश सोनी, गजेंद्र नाथ सोनी, दशरथ नामदेव, महेश बनाफर, जय कुमार अग्रवाल, दरश राम यादव, ठाकुर राम देवांगन, परसराम गोंड़, धनाराम साहु, कार्तिक राम बरेठ सहित सदस्यगण उपस्थित रहे। मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
-------------------

Post a Comment

Previous Post Next Post