राईसमिल का कचरा खुले मे डालने से राहगीर एवं आसपास के रहवासी बदबू से हो रहे परेशान
संक्रामक रोग फैलने की आशंका
लोकेशन – नरियरा (अकलतरा) जांजगिर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत बनाहिल झलमला मुख्यमार्ग ओमकार राईसमिल के बदबूदार कचरे से ग्रसित हो गया है। मुख्य मार्ग के किनारे राहवासियों एवं राहगीरों का कहना है की ओंकार राईसमिल के द्वारा लगातार राइसमिल के कचरे को बेतरतीब किसी भी जगह लापरवाही से फेंक दिया जा रहा है जिससे आसपास के रहवासी बदबू से परेशान हो रहे है।
गौरतलब है की बनाहिल से झलमला गाँव जाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत रोड बनाया गया है। वही सड़क किनारे ओमकार राइस मिल संचालित है और हैवी वाहनों का लगातार परिवहन किया जाता है। नियमों की अनदेखी कर ओमकार राईसमिल के द्वारा आसपास मे मनमानी करते हुए रोड किनारे राईसमिल से निकला बदबूदार कचरा भी डालना चालू कर दिया गया।
स्थानीय व्यक्तियों का कहना है की राईसमिल के कचरे की बदबू से आसपास संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और बच्चे बीमार होने लगे है। वही स्थानीय रहवासियों ने शासन प्रसाशन से बदबूदार कचरे से छुटकारा दिलाकर निराकरण करने एवं ओमकार राईसमिल के दोषियों पर कारवाई की मांग की है।