पचपेड़ी//छतीसगढ़ बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं के विद्यार्थि निशा पाटले पिता- श्री शेर सिंह पाटले
निवासी ग्राम पंचायत - केवतरा जो कि शासकीय कन्या उ.मा.वि.पचपेड़ी के छात्रा है जिन्होंने कक्षा दसवीं के वार्षिक बोर्ड परिक्षा मे निर्धारित छः सौ अंकों में पांच सौ उनयासी (600/579) 96.5% अंक प्राप्त करके अपने स्कुल मे टॉप किया है और मात्र कुछ अंकों से ही टॉप टेन में जगह बनाने से चूक गई,
इनकी सफ़लता पर स्कुल परिवार और गांव के लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है तो वहीं निशा पाटले ने सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है निशा आगे जाकर सिविल सेवा में जाना चाहती है।
निवासी ग्राम पंचायत - केवतरा जो कि शासकीय कन्या उ.मा.वि.पचपेड़ी के छात्रा है जिन्होंने कक्षा दसवीं के वार्षिक बोर्ड परिक्षा मे निर्धारित छः सौ अंकों में पांच सौ उनयासी (600/579) 96.5% अंक प्राप्त करके अपने स्कुल मे टॉप किया है और मात्र कुछ अंकों से ही टॉप टेन में जगह बनाने से चूक गई,
इनकी सफ़लता पर स्कुल परिवार और गांव के लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है तो वहीं निशा पाटले ने सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है निशा आगे जाकर सिविल सेवा में जाना चाहती है।