स्वामी आत्मानंद स्कूल अकलतरा में चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न


स्वामी आत्मानंद स्कूल अकलतरा में चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न 


अकलतरा । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अकलतरा में प्रातः 9.00 बजे कक्षा पहली से आठवीं तक की उपलब्ध सीटों के लिए लॉटरी की प्रक्रिया की गई। कुल 92 सीट के लिए 438 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे पात्र अपात्र की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई थी एवं दावा आपत्ति के बाद पुनः सूची सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई, हर साल की भांति 25% सीट बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए आरक्षित किया गया था जिसमे 50% सीट छात्राओं के लिए आरक्षित किया गया।

    गौरतलब है कि आत्मानंद स्कूल अकलतरा में चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता के साथ किया गया जिसमे छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति में सभी के साथ लाटरी निकाल कर चयन प्रक्रिया पूरी की गई ।
   स्कूल की प्राचार्या गीता सिंह ने बताया की कक्षा 10 वीं के परिणाम में टॉप टेन में अपना स्थान हासिल करने वाली छात्रा जागृति ने पूरे अकलतरा को गौरवान्वित किया वही पूरे स्कूल का परिणाम भी शतप्रतिशत रहा ।
         आत्मानद स्कूल चयन प्रक्रिया एवं उत्कृष्ट छात्र छात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शिक्षा विभाग से रत्नमाला (बीओ), शैलेंद्र सिंह BRCC, मदनमोहन सिंह चंदेल सहित टीचर्स एवं छात्र छात्राएं व पालक गण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post