बिलासपुर के शंकर नगर में“जेपी नर्सिंग होम वूमेन केयर क्लिनिक ”का शुभारंभ, अत्याधुनिक उपकरणों के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे अपनी सेवा


बिलासपुर के शंकर नगर में“जेपी नर्सिंग होम वूमेन केयर क्लिनिक ”का शुभारंभ, अत्याधुनिक उपकरणों के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे अपनी सेवा


 बिलासपुर : आज 2 मई को शंकर नगर ओवर ब्रिज ने निकट प्राइम लोकेशन पर नवनिर्मित जेपी नर्सिंग होम (वूमेन केयर क्लिक”मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। डॉ. उज्वला कराड़े की सुपुत्री बेबी कुहू ने फीता काटकर पारंपरिक रूप से इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया।

इस मौके पर तमाम बड़े जनप्रतिनिधि और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े चिकित्सक उपस्थित थे।


बिलासपुर शहर की जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उज्जवला और उनकी डॉ. चिकित्सक टीम के द्वारा महिलाओ के लिए सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण कराया है, ताकि अंचल की महिला मरीजों को एक ही छत के नीचे अधिक से अधिक सुविधाओ के साथ इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके

अस्पताल में कैथ लैब, सीटी स्कैन, मॉड्यूलर ओटी, सिरिंज पंप, सर्जरी जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद होगी। साथ ही अस्पताल में दर्द रहित नार्मल डीलवरी, नई तकनीक से नवजात शिशु की धड़कन देखते हुऐ नार्मल डीलवरी, बिना चीरे के बच्चेदानी का ऑपरेशन, बच्चेदानी की गांठ का आपरेशन, दवाइयों की सहायता जैसी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस सर्व सुविधायुक्त हॉस्पिटल में डॉक्टर उज्वला कराड़े स्त्री रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस, डी.जी.ओ. डी. एन .बी. ज्ञानोलाजिस्ट,डॉ सीता यादव बीएएमएस जैसे तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवा देंगे।

जेपी नर्सिंग होम एंड वूमेन केयर हॉस्पिटल सेवा परंपरा के साथ बिलासपुर ही नहीं बल्कि मस्तूरी, बिल्हा जैसे क्षेत्र के मरीज इस हॉस्पिटल में तमाम चिकित्सा सेवा हासिल कर पाएंगे। उद्घाटन अवसर पर डॉ उज्वला कराड़े ने कहा कि उनका प्रयास है कि तमाम अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से यहां वे मरीजों को अच्छी और आधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराए।


बधाई देने वालों का दिन भर लगा रहा तांता

बिलासपुर रायपुर के बाद छत्तीसगढ़ का दूसरा बड़ा शहर है और अब बिलासपुर भी धीरे-धीरे महानगरो की तर्ज पर विकसित हो रहा है । जहां बढ़ती आबादी के साथ स्वास्थ्य सुविधाओ की भी आवश्यकता महसूस की जा रही है। विस्तार लेते शहर में सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों की भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका और जिम्मेदारी है । जेपी नर्सिंग होम महिलाओ के स्वास्थ्य की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक चिकित्सा , मीडिया और अन्य क्षेत्र के तमाम लोग अस्पताल संचालक टीम को बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंचे थे

Post a Comment

Previous Post Next Post