बीपी सिंह के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया उनका जन्मदिन


बीपी सिंह के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया उनका जन्मदिन



बिलसपुर । भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष बीपी सिंह का जन्मदिन उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बहुत ही
हर्षोल्लास के साथ मनाया और अपने लाडले नेता के दीघार्यु होने एवं उज्जल भविष्य की कामना की।
अपने जन्मदिन की शुरूआत श्री सिंह ने अपने कर्रा स्थित कृषि फार्म हाउस में सर्वप्रथम सुबह हनुमान मंदिर में माथा टेककर की और उसके बाद वो अपने निवास स्थान पहुंचे जहां उन्हें मस्तूरी जयरामनगर गतौरा मंडल के कार्यकर्ताओं ने साथ पहुंच कर उनके जन्मदिन की बधाई दी।
ज्ञातव्य हो कि सोमवार सुबह से ही भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष कि.मो. बीपी सिंह को जन्मदिन की बधाई देने उनके गदा चौक स्थित निवास पर लोगों का तांता लगा रहा।
श्री सिंह के समर्थक व भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा कई मित्र मंडली, एवं महिला समूह की महिलाओ ने उनकों गुलदस्ता भेंटकर एवं केक कटवाकर उनका
जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी श्री सिंह को बधाई देने का सिलसिला बीती रात से ही शुरू हो गया था और जगह जगह श्री सिंह को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने होर्डिँग्स लगाकर भी बीपी सिंह को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबी उम्र के कामना की ।
इसके अलावा महिला मोर्चा देवरीखुर्द द्वारा गदा चौक स्थित श्री सिंह के निवास पर उनके 
सम्मान में उनके जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  
जिसमें बड़ी संख्या में देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 ,43 दोमिहानी,ढेका, मानिकपुर, धूमा सहित मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों के कार्यकर्ता व आम लोग उपस्थित रहे अपने जन्मदिवस पर लोगों द्वारा मिले अपार प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत
बीपी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि 

 आप लोगों ने मेरे जन्मदिवस सदभाव और प्रेम दिखाया आप
लोगो के प्यार आशीर्वाद से आज 47 साल का हो गया हूं जिस प्रकार आप लोग का
प्यार व आशीर्वाद आज तक आप लोगों का मिलता रहा है, मैं आशा करता हूं कि आगे भी आप लोगों का यही प्यार आगे भी बना रहेगा।
श्री सिंह ने आगे कहा कि भले ही राजनैतिक विचार धारा अलग होती है, संपर्क जो है वह आधार होता है, लोगों से मेरे आज भी सबसे अच्छे संबंध है। जिनका दिल कमजोर होता है, उन्हें दूसरेों के साथ बैठने में कमजोरी
महसूस होती है। देवरीखुर्द में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, यहां के लोग बहुत ही मेहनत कश है और सीधे साधे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post