अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर से सम्बन्धित राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तक्षशिला उ.मा.वि.जोंधरा के स्वयं सेवकों द्वारा पहला अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस 11 जून 2024 को मनाया गया।
मस्तुरी। तक्षशिला उ.मा.वि.जोंधरा के स्वयं सेवकों द्वारा पहला अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस 11 जून 2024 को मनाया और साथ ही खेलों के महत्व को समझाते हुए कहा कि जब बच्चे खेलते हैं, तो वे आत्मनिर्भर महसूस करते हैं और अपनी दुनिया को बेहतर समझते हैं।
खेल से खेल भावना और खेलों की महत्ता को समझाया गया,क्योंकि खेल के द्वारा बच्चों के समग्र विकास में सहायता मिलता है, अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्वयं सेवकों ने छत्तीसगढ़ी खेल को खेलकर लोगों को खेल के प्रति जागरूक किया।
खेल से खेल भावना और खेलों की महत्ता को समझाया गया,क्योंकि खेल के द्वारा बच्चों के समग्र विकास में सहायता मिलता है, अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्वयं सेवकों ने छत्तीसगढ़ी खेल को खेलकर लोगों को खेल के प्रति जागरूक किया।
आज खेल दिवस के अवसर खास छत्तीसगढ़ी खेल पर चिड़िया उड़,मैना उड़, गोटा और नदी पहाड़ खेल खेला गया
साथ ही यह संदेश दिया कि...आइए हम सभी मिलकर 11 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अपने पारंपरिक खेलों को खेलें, इन खेलों से शारीरिक स्वास्थ्य, सांस्कृतिक धरोहर और आपसी सहयोग एवं संबंध को बढ़ावा मिलता है, माता-पिता अपने बच्चों के साथ मिलकर इन खेलों का आनंद लें और हमारी परंपराओं को जीवित रखें, हम मिलकर प्रयास करें कि सभी बच्चों को खेलने का समान अवसर मिले जिनसे उनके स्वस्थ भविष्य निर्माण हो।
उपरोक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक श्री मनोज कुमार सिन्हा जी और जिला संघटक कांति अंचल मेडम जी के मार्गदर्शन में खेला गया
उपरोक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक श्री मनोज कुमार सिन्हा जी और जिला संघटक कांति अंचल मेडम जी के मार्गदर्शन में खेला गया
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्कुल के प्राचार्य पुनेश कुमार पटेल कार्यक्रम अधिकारी पुरन सिंह ठाकुर सहायक शिक्षक बलराम दिनकर और कश्यप सर के साथ विभिन्न स्वयंसेवकों की सहभागिता रही।