मेरिट अवार्ड एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मेरिट अवार्ड एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


कर्मफल शिक्षण समिति जोरैला (पामगढ़ ) द्वारा संचालित संत शिरोमणि गुरू घासीदास महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर मेरिट अवार्ड एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के तैलचित्रों पर दीप प्रज्वलित कर और राजकीय गीत गायन के पश्चात किया गया।समारोह में लगभग 210 बच्चे जिन्होंने सत्र 2023-24 की 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा में 80% से अधिक अंक अर्जित किये है उनको प्रसस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जॉगड़े जी सांसद लोकसभा जांजगीर चांपा,अध्यक्षता श्रीमती शकुंतला बनर्जी जी संचालक संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़,विशिष्ट अतिथि श्री अश्वनी भारद्वाज,जिला शिक्षा अधिकारी जिला -जांजगीर -चाम्पा (छ.ग.),श्री मणिशंकर कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पंचायत पामगढ़,डॉ राजाराम बनर्जी (संस्थापक),श्री प्रहलाद कुमार दिब्य, कमल जीत राय, जोहित राम पटेल, श्रीमती ऊषा दिब्य, नमिता जीत राय, अम्बिका देवी पटेल, डॉ मनोज पाण्डेय (महाविद्यालय प्राचार्य), दिलीप कुमार सुमन (विद्यालय प्राचार्य ), श्रीमती रम्भा मनहर अनंत (प्रधान पाठक केपीएस)अंचल के सामाजिक एवं राजनैतिक गणमान्य लोग और शिक्षक/ शिक्षिकायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफल संचालन श्री सुरेन्द्र भार्गव ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post