खनिज चौकी बनाहिल में अवैध वसूली को लेकर हुई मारपीट पहले भी अवैध वसूली एवं अनाधिकृत व्यतियों के संचालन को लेकर हो चुकी शिकायत


खनिज चौकी बनाहिल में अवैध वसूली को लेकर हुई मारपीट

पहले भी अवैध वसूली एवं अनाधिकृत व्यतियों के संचालन को लेकर हो चुकी शिकायत

 - जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत बनाहिल गांव में खनिज विभाग का जांच चौकी संचालित है जिसमे वहां पदस्थ कर्मचारी के द्वारा अनाधिकृत लोगों को बैठाकर अवैध वसूली किया जा रहा है जिसकी शिकायत इसी वर्ष फरवरी माह के 21 तारीख को पत्र क्रमांक 21/ख/24 के माध्यम से प्रार्थी अधिवक्ता त्रिपति नाथ कैवर्त्य के द्वारा किया गया था जिसको लेकर जिला खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा के उचित कारवाई के आश्वाशन पर मामला शांत हुआ ।
  अवैध वसूली एवं अनाधिकृत व्यक्तियों पर किसी भी प्रकार का कारवाई नही होने से पदस्थ खनिज कर्मचारी का हौसला और सातवें आसमान पर चला गया और परिणामतः एक ट्रक संचालक से अवैध वसूली पर उतारू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक संचालक से दुर्व्यवहार पूर्वक रॉयल्टी की मांग किया गया और जब रॉयल्टी दिखाया तो अवैध रूप से पैसे की मांग की गई और जब ट्रक संचालक द्वारा मना किया तो उसका कॉलर पकड़ कर गाली गलौच एवम मारपीट पर उतारू हो गए। मामूली झुमाझपटी को लेकर तथाकतित भ्रष्ट खनिज कर्मचारी ट्रक संचालक को फंसाने थाना में मामला दर्ज करने की धमकी देते हुए उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत को चरितार्थ करने लगे।
     पूरे मामले को समझें तो जिला खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा को तथाकथित भ्रष्ट खनिज कर्मचारी पर एवं अनाधिकृत संचालकों पर समय रहते कारवाई करते तो आज यह अवैध वसूली पर मामला न बनता एवं अवैध वसूली पर नियंत्रण भी हो जाता। अब देखना होगा की जनमानस में जिला खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा अपनी छवि भ्रष्ट कर्मचारियों के प्रति किस प्रकार कारवाई करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post