*भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला खनिज विभाग का प्रहार*
जांजगीर। जिले के खनिज जांच चौकी बनाहिल में अवैध वसूली एवं अनाधिकृत व्यक्तियों के संचालन के विरुद्ध खनिज विभाग जांजगीर के द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने आगामी आदेश तक सिल कर दिया गया। अवैध वसूली एवं अनाधिकृत व्यक्तियों के द्वारा खनिज जांच चौकी संचालन पर खबर 17 जून की शाम न्यूज सीजी ब्रॉडकास्ट के द्वारा खबर प्रकाशित हुई थी जिसका असर दूसरे ही दिन कारवाई के रूप में देखने को मिली ।
जिला खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा के भ्रष्टाचार जैसे संवेदनशील मामले पर संज्ञान लेकर अवैध वसूली पर तत्काल कारवाई करते हुए बनाहिल में संचालित खनिज जांच चौकी को सील कर दिया गया ।
भ्रष्टाचार जैसे मामले पर तत्काल कारवाई पर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त हो रहा है वहीं जिला खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा एवं निरीक्षक जाड़े के द्वारा किए गए कारवाई पर आरटीआई एसोशिएशन जिला इकाई जांजगीर के जिला अध्यक्ष ने आभार जताया है एवं प्रदेश खनिज विभाग में उनके नेक कार्य पर अनुशंसा पत्र भेजने की बात कही गई।