परिसर, कोना, खिड़की सब जगह थूक कर गंदा करना और किसानों से दुर्व्यहार करना इनकी दिनचर्या में शामिल
मामला जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा अकलतरा का
अकलतरा - जांजगीर जिले के अकलतरा शहर में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को गुटका खाने की ऐसी लत लग चुकी है की पूरा परिसर कोना खिड़की सब जगह पीकदान बना दिया है वहीं जहा जनसेवक कहे जाने वाले कर्मचारी अपने आप को किसानों के मालिक समझ बैठे हैं।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अकलतरा शाखा में अनियमितताओं की कमी नहीं है। गुटकेबाज कर्मचारियों की करतूत से नोडल अधिकारी भी अवगत हैं परंतु संबंधों के चलते कारवाई करने से परहेज करते है। कम से कम साफ सफाई के नाम पर एक एडवाइजरी भी कही नही लगा हुआ है।
देश के प्रधानमंत्री साफ सफाई के प्रति कितना संवेदनशील है वह स्वक्ष भारत मिशन से साफ पता चलता है वही अकलतरा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को इससे कोई सरोकार नही है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अकलतरा शाखा में गुटकेबाज कर्मचारियों पर कब नियंत्रण होगा इसपर पूरा किसान वर्ग को इंतजार रहेगा और इनके व्यवहार पर कब सुधार होगा इनका भी इंतजार रहेगा।