पार्षद लक्ष्मी यादव बधाई देने में व्यस्त, देवरीखुर्द की जनता ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास




देवरीखुर्द। स्थानीय पार्षद लक्ष्मी यादव इन दिनों बधाई देने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर देवरीखुर्द की जनता अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पार्षद महोदय जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं।

एक नागरिक ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "अगर पार्षद महोदय को बधाई देने का काम हो गया हो तो कृपया हमारे क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान दें। पंचू नेताम जी के घर के आगे से जो पानी की पाइप लाइन भूका भैया पंचू दुकान भुनेश बारगाह के यहाँ फ़िल्टर लगा है, उसके बाद दाऊ तिवारी अंकल बहोरन होटल दीपक मुन्ना होटल होते हुए गोल्डी सिंह के गली में पूरा नाली का पानी पिछले 6 महीने से बह रहा है।"
नागरिक ने आगे लिखा है, "जब से बहोरन होटल के पास वाले चेम्बर का बहता पानी बंद किया गया है, तब से क्षेत्र में पानी की अलग किल्लत हो गई है। होटल में पानी पीकर ग्राहक भाग रहे हैं और यदि ऐसा नहीं है तो मेरे घर का नहीं, इस लाइन में किसी भी घर का पानी पीने का कष्ट करें। कृपया इस समस्या का जल्द समाधान करें, इसकी शिकायत कई बार फोन और मौखिक रूप से की जा चुकी है।"

जनता की इस नाराजगी के बीच पार्षद लक्ष्मी यादव की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि पार्षद जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post